मुंबई: कृपाशंकर ने शिष्य और गुरु की परंपरा में मनाया दशहरा | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

उत्तर भारतीय समाज के पुरोधाओं का लिया आशीर्वाद

मुंबई। अधर्म पर धर्म की विजय तथा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा अर्थात विजयदशमी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह ने आज दशहरा के अवसर पर एक तरफ जहां उत्तर भारतीय समाज के पुरोधाओं का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया, वहीं राजनीतिक गुरु के रूप में युवाओं को आशिर्वाद भी दिया। कृपाशंकर सिंह के पाली हिल ,बांद्रा स्थित आवास पर पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे, पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी तथा वरिष्ठ समाजसेवी रामबक्स सिंह ने उन्हें यश,कीर्ति, उत्तम स्वास्थ, दीर्घायु तथा  सफलता का आशीर्वाद दिया। रमेश दुबे ने कहा कि कृपाशंकर सिंह, उत्तर भारतीय समाज के साथ हमेशा पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहे हैं । हर व्यक्ति के दुख सुख में शामिल होते रहे हैं। उनकी ऊर्जा और उनकी दृढ़ शक्ति को मैं सेल्यूट करता हूं।  चंद्रकांत त्रिपाठी ने कहा कि उनका आशीर्वाद सदैव कृपाशंकर सिंह के साथ रहा। रामबक्स सिंह ने कहा कि कृपाशंकर पर सचमुच में भगवान शिव की असीम कृपा और आशिर्वाद है। उनका अदम्य उत्साह, समाज के प्रति आत्मीय लगाव और सबको सदैव याद रखने की भावना का कोई जवाब नहीं । शिष्य परंपरा के रूप में  पहुंचे शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कृपाशंकर सिंह के घर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। आनंद दुबे ने कहा कि वे छात्र जीवन से ही उत्तर भारतीय समाज के सर्वप्रिय नेता कृपाशंकर सिंह से प्रभावित रहे। उनके साथ रहकर उन्होंने राजनीति की बारीकियों को सीखा और उसका अपने जीवन में पालन किया। सच्चे अर्थों में  हमारे राजनीतिक गुरु हैं। इसलिए आज दशहरा के दिन उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*व्यवसायी और समाजसेवी विनीत सेठ की तरफ से शारदीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें