जौनपुर: बंद कमरे का ताला तोड़कर चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बबुरीगांव में रविवार की देर रात एक मकान के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा जेवरात, अनाज, बर्तन, कपड़ा, वाद्य यंत्र समेत चोरों ने हजारों का सामान उठा ले गए। जबकि घर मे सो रही महिलाओं के मेन गेट को बाहर से बंद कर दिया। उक्त गांव निवासी प्रभात सिंह परिवार समेत जलगांव महाराष्ट्र में रहते है। इसी का फायदा उठाकर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह घटना की सूचना पर पहुची डायल 112 नंबर पुलिस जांच-पड़ताल कर वापस लौट आई। घटना की सूचना जलगांव स्तिथ प्रभात सिंह से फोन द्वारा ली गई तो उन्होंने बताया कि, दो बंद पेटी मे चैन, अंगूठी, मंगलसूत्र का लाकिट, कपड़ा, बर्तन, गेंहू-चावल, हारमोनियम सहित हजारों का सामान चोरी हुआ है। उन्होंने बताया कि, घटना की सूचना लिखित रूप से थाने में दी गई है। क्षेत्र में आए दिन कही न कही हो रही चोरियों से ग्रामीणों मे भय व्याप्त है पुलिस को चोरी की घटना रोकने पर अमल करने की आवश्यकता है।