मुंबई: नार्को टेररिज़म देश के लिए घातक: समीर वानखेड़े | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। गोरेगांव में स्लम इलाके में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का आगमन होते ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों को लगा कि उनका हीरो एवं बेटा आया है। समीर वानखेड़े ने कहा कि देश की प्रमुख समस्या आतंकवाद और ड्रग्स है। जब यह दोनों मिल जाता है तो उसे नार्को टेररिज़म कहते है। नार्को टेररिज़म देश के लिए काफ़ी घातक और हानिकारक है।
वानखेड़े गोरेगांव पूर्व स्थित अशोक नगर में साई लीला फाउंडेशन द्वारा नशामुक्त विषय पर आयोजित परिसंवाद में बोल रहे थे। वानखेड़े ने अपने अनुभवों को साझा किया एवं विभिन्न सवालों पर सीधा ज़बाब दिया। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के साथ समाज को खड़े रहने की जरुरत है। जनजागृति से ही नशामुक्त समाज की संकल्पना सफल होगी। आरपीआई नेता चंद्रशेखर कांबले ने गोरेगांव की तरह अन्य स्थानों पर ऐसे आयोजनों के लिए पहल करने का आश्वासन दिया। आयोजक रश्मी उपाध्याय एवं श्रद्धा कदम ने सभी का स्वागत किया।