नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। सांताक्रूज़ पूर्व स्थित नारियलवाडी मनपा हिंदी शाला क्रमांक 1 में माता पालक मेलावा में एच पूर्व वार्ड के आदर्श शिक्षकों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व उप शिक्षण अधिकारी अशोक मिश्र ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बीएमसी के स्कूलों में उत्कृष्ट और प्रभावी शिक्षा दी जा रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधीक्षिका छाया साल्वे, प्रशासकीय अधिकारी अशफाक अहमद शाह तथा रेशमा जेधिया ने भी अपने विचार रखे। विभाग निरीक्षक अशोक जैसवार ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा इमारत प्रभारी सुनीता बालशंकर ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जन शिक्षकों को जिन शिक्षकों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, उसमें महापौर पुरस्कृत शिक्षक सोमनाथ थोरात, टेक्नोसेवी शिक्षक राजकुमार बहेकर, शारीरिक शिक्षक अनिल राठौड़ का समावेश रहा।बालवाड़ी की शिक्षिका सुप्रिया चौहान,प्रियंका गुप्ता,शशिकला जैसवार, नरगिस शेख, रेखा सोनकर, विनिता हेदुकर और शिपाई रत्नमाला को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक ओमकार भार्गव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ