मुंबई: पूर्व प्रधानाचार्य का सड़क दुर्घटना में निधन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मालाड के प्रतिष्ठित नवजीवन विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रामअवध पलकधारी शर्मा का हाल ही में वाराणसी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में देहावसान हो गया वह 70 वर्ष के थे। मिली जानकारी के अनुसार श्री शर्मा अपने बेटे के साथ मोटरसाइकिल से वाराणसी से जौनपुर की ओर जा रहे थे इस बीच पीछे से ट्रक् उनको टक्कर मार दी, घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई।
वह अपने पीछे समूचा परिवार इनमें पत्नी निर्मला रामअवध शर्मा, पुत्र शशिकांत रामअवध शर्मा, रविकांत रामअवध शर्मा, पौत्र गणेश शर्मा, शिवेश शर्मा, कविश शर्मा व नीतिश शर्मा शामिल हैं छोड़ गए हैं। मनपा शाला के प्रधानाचार्य राममिलन शर्मा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कथित दोषियों के खिलाफ प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। श्री शर्मा के निधन पर वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट विनोद पाठक, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।