लखनऊ: यूपी के सिद्धार्थ और रुशिल ने जीते राष्ट्रीय टेनिस में खिताब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा और रुशिल खोसला ने दिल्ली में हुई 28वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में खिताब जीत लिए हैं। यह पहला मौका है जब राज्य के खिलाड़ियों ने टेनिस में इतनी बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। सिद्धार्थ ने पुरुषों और रुशिल ने अण्डर-18 का एकल खिताब जीता। रुशिल ने शुक्रवार को अण्डर-18 युगल का खिताब भी जीता था।
वाराणसी के रहने वाले सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने पुरुषों के एकल फाइनल में हरियाणा के करण सिंह को तीन सेट में 4-6, 6-3, 6-4 से हकार खिताब अपने नाम किया। तीसरे वरीय सिद्धार्थ ने अपने शक्तिशाली शॉट्स और सटीक बैकहैंड का उपयोग करके करण को पराजित किया। उनका यह दूसरा बड़ा खिताब है। उन्होंने पहला फेनेस्टा राष्ट्रीय खिताब 2018 में जीता था। रुशिल ने कोर्ट पर अपनी चमक दिखाते हुए महाराष्ट्र के समर्थ साहिता को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर लड़कों का अंडर-18 वर्ग का एकल खिताब जीता।
खिताब जीतने के बाद सिद्धार्थ ने कहा कि ‘पांच साल बाद फिर से फेनेस्टा ओपन चैंपियन बनना एक शानदार अहसास है। मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और अपने कोच रतन शर्मा सर को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर में मेरा बहुत बड़ा सपोर्ट किया है। मैं अब सर्किट पर आगामी टूर्नामेंटों के लिए तैयार हूं।