नया सवेरा नेटवर्क
- दिल्ली में आयोजित 16 वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो को दिल्ली में आयोजित अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में रविवार को सर्वश्रेष्ठ यात्री संतुष्टि श्रेणी के तहत शहरी परिवहन में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार सचिव एमओएचयूए और अध्यक्ष यूपीएमआरसी मनोज जोशी ने यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार को दिया। लखनऊ मेट्रो ने यात्री सेवा को सबसे खास और भरोसेमंद बनाने के लिए कई अनूठे प्रयास किए हैं। इसमें यात्री आराम, सुविधा, लाभ, यात्री जुड़ाव आदि शामिल है। लगातार तीसरी बार आवास एवं शहरी मंत्रालय से यह पुरस्कार मिला है। दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में कॉन्फ्रेंस और एक्सपो का आयोजन किया गया।
सम्मान मिलने पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि यात्रियों को सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और समावेशी परिवहन अनुभव प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके लिए लखनऊ मेट्रो की पूरी टीम का सहयोग है। वर्ष 2019 और 2022 में भी लखनऊ मेट्रो को यूएमआई सम्मेलन में केन्द्र सरकार द्वारा शहरी परिवहन में उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठ मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ