लखनऊ: मोहन मार्केट में लगी आग, मचा हड़कंच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। अमीनाबाद के मोहन मार्केट स्थित दुपट्टा महल में मंगलवार शाम को आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पूरी दुकान में धुआं फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फायर एक्स्टिंगयूशर की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। गुरप्रीत सिंह की मोहन मार्केट में दुपट्टा महल के नाम से दुकान है। शाम करीब छह बजे दुकान में लगी एसी से धुआं और आग की लपट निकलने लगी। आग देख अफरा तफरी मच गई।
भाग कर लोग दुकान के बाहर आ गए। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। कुद ही देर में एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मी पहुंचे तो दुकान में धुआं भरा हुआ था। एसी से आग की लपट निकल रही थी। कुछ ही देर में फायर एक्स्टिंगयूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत थी कि आग फैलने से पहले ही बुझा ली गई। आग बुझने पर व्यापारियों ने राहत की सास ली।