नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। लीला टॉकीज के पास एक गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार को आग लग गई। स्प्लिट एसी में आग लगने से छात्राएं घबरा गई। सूचना मिलने पर हजरतगंज फायर स्टेशन से टीम मौक पर पहुंची। पंद्रह मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ ने बताया कि समय रहते छात्राओं को बाहर निकाल लिया गया था। हॉस्टल के फायर उपकरण थे। जिनका इस्तेमाल घबराहट के कारण नहीं किया जा सका। इस बात की जानकारी मिलने पर छात्राओं को अग्निशमन उपकरण इस्तेमाल करने का तरीका दमकल कर्मियों ने बताया।
0 टिप्पणियाँ