लखनऊ: दो दिन में डेंगू के 76 नए मरीज मिले | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- स्वास्थ्य विभाग ने 18 घरों को जारी की नोटिस
लखनऊ। मौसम में हुई तब्दीली से बुखार के मरीजों में कमी आयी है, लेकिन डेंगू मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। मंगलवार को 39 व बुधवार को 37 डेंगू मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन में 18 घरों में मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर इनके मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के सारे उपाय काम नहीं आ रहे हैं। बीते कई दिनों से रोजाना डेंगू मरीज 35 से अधिक मिल रहे हैं।
मंगलवार को अलीगंज, चिनहट में पांच-पांच, चन्दरनगर व इंदिरानगर में चार-चार,ऐशबाग, सरोजनी नगर, गुड़म्बा,रेडक्रास व इटौंजा में तीन-तीन, बीकेटी, एनके रोड व सिल्वर जुबली में दो-दो डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1435 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें पांच घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया। जबकि बुधवार को अलीगंज, ऐशबाग, इन्दिरानगर, चिनहट, एनके रोड, रेडक्रास, सिल्वर जुबली व टूडियागंज में चार-चार व चन्दरनगर में तीन और गोसाईगंज में दो डेंगू पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 1842 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण करने पर 13 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया।
स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमों ढेडी बाजार मौलवीगंज अमीनाबाद, जलालपुर फाटक बी-ब्लाक, पाण्डेय टोला, विष्णुलोक कालोनी नियर सिद्धेश्वर मन्दिर, एक्जान स्कूल, हिम स्टेट पार्ट-2 नियर बाबा हास्पिटल, वरदानी हनुमान मन्दिर, रविदासनगर वजीर हसन रोड हजरतगंज, मिनी स्टेडियम सी-ब्लाक, साई मन्दिर चांदगंज,चिनहट, चन्दननगर, सआदतगंज थाना, इस्माइलगंज व तेलीबाग के आस-पास लार्वा रोधी रसायन एवं फागिंग करायी और लोगों को जागरूक किया।