जौनपुर: एम्बुलेंस के जिला प्रभारी की पिटाई के आरोप में दो नामजद सहित अज्ञात पर केस दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी के गेट नम्बर दो पर एम्बुलेंस के जिला प्रभारी अरविंद कुमार 40 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम ताहिरपुर थाना मरदह जनपद गाजीपुर की कतिपय लोगों ने सरिया से पिटाई कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया। जहाँ प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना शुक्रवार सुबह की है।
जिला प्रभारी एम्बुलेंस अरविंद कुमार गेट नम्बर दो पर एम्बुलेंस पायलटों से बात चीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोप है कि ग्राम बेदौली थाना तेजी बाजार निवासी संतोष कुमार मिश्र व जयकेश यादव अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ उन्हें सरिया से मार कर उनका हाथ पैर तोड़ दिया। जब तक लोग समझ पाते कि पीड़ित अरविंद कुमार को जाति सूचक शब्द से गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाठक राय ने बताया कि केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।