हैदराबाद: यूपी और बिहार के केंद्रीय मंत्री नहीं करते उत्तर भारतीयों की मदद: राजनारायण सिंह | #NayaSaveraNetwork

राजनारायण सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

  • यूपी के दो दिवसीय दौरे के दौरान जौनपुर पहुंचे राज नारायण सिंह ने बयां किया उत्तर भारतीयों का दर्द

हैदराबाद। नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन, तेलंगाना के अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने कहा कि तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और बिहार के केंद्रीय मंत्री और नेता तेलंगाना में रहने वाले उत्तर भारतीयों की कोई मदद नहीं कर रहे हैं। केवल चुनाव के दौरान उनका उत्तर भारतीयों की याद आती है और वोट मांगने के लिए तेलंगाना तक पहुंच जाते हैं। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के दौरान जौनपुर पहुंचे श्री सिंह ने कहा कि तेलंगाना में रहने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रेन में यात्रा करने के लिए जगह मिलने की है। 

वाराणसी और पटना आने के लिए ट्रेनों में भारी लंबी वेटिंग लिस्ट है। हम लोग कई सालों से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। रेलवे के बडे अधिकारियों के साथ ही साथ रेल मंत्री तक को अपनी समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठन के भारी दबाव के कारण दक्षिण मध्य रेलवे समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। छठ पूजा दीपावली आज मौका पर घर आने के लिए लोगों को बहुत ही समस्या होती है। 

हम लगातार सांसदों और अन्य जनप्रतिनिधियों से यूपी और बिहार के लिए तेलंगाना से नई ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जौनपुर बनारस बलिया लखनऊ उन्नाव कानपुर के लाखों लोग रहते हैं। सभी लोग वहां दिन रात कठिन परिश्रम कर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रहे हैं। 

यहां के नेताओं को चाहिए की बनारस से ही तेलंगाना के लिए नई ट्रेन चलवाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए तेलंगाना दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय मंत्रियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इन नेताओं के करनी का फर्क चुनाव में जरूर दिखेगा। उन्होंने कहा कि जो हमारी मदद नहीं करेगा हम भी चुनाव में उसकी मदद नहीं करेंगे।

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नवरात्रि, दशहरा, दीपावली एवं डाला छठ की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*Happy Navratri & Dussehra : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ