राज्यपाल से मिले ‘एचएसएनसी राइडर’ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मुंबई से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक साइकिलिंग पर मिली शाबासी
मुंबई. एचएसएनसी विश्वविद्यालय के राइडर्स ने कुलपति डॉ. हेमलता बागला एवं के.सी. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. तेजश्री शानबाग के सान्निध्य में सोमवार,30 अक्टूबर को महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन जाकर मुलाकात की। राइडर्स के इस ग्रुप ने हाल ही में मुंबई से वडोदरा स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक साइकिलिंग की थी. महामहिम राज्यपाल ने इस मुलाकात के दौरान विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर शाबासी दी और इस तरह की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि एचएसएनसी विश्वविद्यालय, मुंबई की कुलपति डॉ. हेमलता बागला की प्रेरणा से विश्वविद्यालय द्वारा ‘फिट भारत क्लब’ की स्थापना की गई है, जिसके अंतर्गत ‘फिट भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए समय-समय पर अलग-अलग उपक्रम किए जाते हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के साइकिल राइडर्स का एक दल क्लब को-ऑड्रिनेटर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर मयुर दुमासिया के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को साइकिल से चर्चगेट स्थित के.सी. कॉलेज से रवाना हुआ और 26 अक्टूबर को वडोदरा स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचा। कुलपति डॉ. बागला ने विद्यार्थियों के इस दल को न केवल मुंबई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि वडोदरा पहुँच कर उनका स्वागत भी किया।
इस साइकिल यात्रा में फिट भारत क्लब के को-ऑड्रिनेटर मयुर दुमासिया के साथ आर्यन नीलेश साद, शुभम पाटिल, आदित्य चंदोला, अमिष पाटिल, इंद्र विश्नोई, अब्बास सुर्वे एवं सय्यद कादरी ने भाग लिया। इस दौरान इनके साथ एक एम्बुलेंस भी चल रही थी, जिसमें आपातकालीन व्यवस्था हेतु डॉ. श्रीकांत वाठरकर, वालंटियर्स अथर्व धुरी, वेदांत सावंत एवं राज म्हात्रे सवार थे।
![]() |
AD |
![]() |
Advt. |