फूल बिछाना आ गया! | #NayaSaveraNetwork

रामकेश एम. यादव, मुंबई


नया सवेरा नेटवर्क

फूल बिछाना आ गया!

तेरे आते ही मौसम सुहाना आ गया,

इनकार में इकरार का जमाना आ गया।

वही रस, वही लहजे में खनक, वही अदा,

मानों फिर से अनार में दाना आ गया।


मैं चुमूँगा इन जुल्फों की घटाओं को,

मेरे कूचे में फिर  मयखाना आ गया।

छलकेगी मदिरा उन हसीं नजरों से,

रोज-रोज पीने का बहाना आ गया।


इश्क़ और हुस्न को कोई रुसवा न करे,

हुस्न का वो बोझ फिर उठाना आ गया।

रफ्ता-रफ्ता मिट जाएँगी सारी दूरियाँ,

मुझे अब गिले-शिकवे भुलाना आ गया।


मत छिड़को मेरे जख्मों पे कोई नमक,

हर मुश्किल से मुझे टकराना आ गया।

ऐब अब दूसरों में मुझे दिखता ही नहीं,

जब से मेरे सामने आईना आ गया।


पत्थर की तरह चुप रहना छोड़ दिया मैंने,

हुस्न की दरिया में नहाना आ गया।

खुशबू आती है मेरे घर तक उसके बदन से,

मुझे भी अब तकदीर सजाना आ गया।


झाँक करके देखो मेरी आँखों का ख्वाब,

सलीके से मुझे अब जीना आ गया।

इकठ्ठा करता हूँ साया, उसे धूप न लगे,

कांटे हटाकर फूल बिछाना आ गया।

रामकेश एम. यादव, मुंबई

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ