भारत की जीत पर फूटे पटाखे, लहराया तिरंगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आईसीसी विश्व कप के लीग मुकाबले में भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत के बाद शहर के लोग खुशी से झूम उठे। लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ जश्न मनाते हुए सड़क पर आ गए। वहीं तमाम उत्साही युवा शहर की सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल पड़े। अतरसुइया में लोगों ने पटाखे फोड़े और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। लोगों ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि भारत विश्व कप पर कब्जा करेगा।
पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत और विश्वकप अभियान में जीत का सिलसिला जारी रखने पर भाजपाइयों ने भी खुशी जताई। इस जीत पर भारतीय टीम और देशवासियों को जीत की बधाई दी। मुट्ठीगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जयकारा लगाते हुए पटाखे फोड़े और खुशियां मनाईं। इसमें राजेश केसरवानी, अजय अग्रहरि, नीरज केसरवानी आदि शामिल रहे। इससे पूर्व भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव की अगुवाई में शनिवार को नगर निगम स्थित राम जानकी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत के विजय की कामना की गई थी। इस मौके पर भाजपा नेता संदीप चौहान, कुशाग्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
![]() |
AD |
![]() |
Advt. |