प्रयागराज जंक्शन पर डीआरएम ने दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। प्रयागराज मंडल सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह हुआ। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों शपथ दिलाई गई। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने को कहा। प्रयागराज मंडल के स्काउट एवं गाइड्स की टीम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारन आंदोलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।

 एक और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को रेल यात्रा के दौरान रेल परिसर में गंदगी न फैलाने एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करने के प्रेरित किया गया। डीआरएम ने कपड़े का झोला इस्तेमाल करने का संदेश दिया। अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एके राय, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रख रखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरिज एंड वैगन शिव सिंह उपस्थित रहे। संचालन स्टेशन डायरेक्टर प्रयागराज मंडल वीके द्विवेदी ने किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें