प्रयागराज जंक्शन पर डीआरएम ने दिलाई शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रयागराज मंडल सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह हुआ। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर कर्मचारियों एवं अधिकारियों शपथ दिलाई गई। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने सभी को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने को कहा। प्रयागराज मंडल के स्काउट एवं गाइड्स की टीम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारन आंदोलन पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।
एक और नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों को रेल यात्रा के दौरान रेल परिसर में गंदगी न फैलाने एवं पॉलिथीन का प्रयोग न करने के प्रेरित किया गया। डीआरएम ने कपड़े का झोला इस्तेमाल करने का संदेश दिया। अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एके राय, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह रख रखाव प्रबंधक आलोक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरिज एंड वैगन शिव सिंह उपस्थित रहे। संचालन स्टेशन डायरेक्टर प्रयागराज मंडल वीके द्विवेदी ने किया।