बादल फटने से सिक्किम में मचा हाहाकार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सेना के 23 जवान लापता, रेस्क्यू जारी

गंगटोक. सिक्किम से बड़ी खबर आ रही है. नॉर्थ सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए. इसके कारण मंगलवार रात 1 बजे के करीब आए फ्लैश फ्लड में सेना के 23 जवान बह गए. उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. सेना के कुछ प्रतिष्ठान फ्लैश फ्लड की चपेट में आ गए, जिस कारण यह हादसा हुआ. आर्मी की कई गाड़ियां पानी में डूब गईं. डिफेंस पीआरओ गुवाहाटी ने इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया है.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी के ​मुताबिक, ‘उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. घाटी में कुछ सैन्य प्रतिष्ठान प्रभावित हुए हैं और विवरण की पुष्टि करने के प्रयास जारी हैं. चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया. इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए हैं. 23 कर्मियों के लापता होने की सूचना है और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की खबर है. तलाशी अभियान जारी है.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी सिंगताम में अचानक आई बाढ़ के बाद स्थिति का जायजा लिया. सूत्रों के मुताबिक, चुंगथांग बांध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण नीचे की ओर पानी का स्तर 15-20 फीट तक बढ़ गया. इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए हैं. जहां 23 जवान लापता हैं, वहीं सेना की करीब 41 गाड़ियां भी कीचड़ में डूब गईं. सेना को बचाव कार्य में चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी कम है. 

तेज बारिश के चलते दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. तीस्ता नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. पानी के तेज बहाव में कॅलिम्पांग नेशनल हाइवे का हिस्सा बह गया, जिस कारण सिक्किम से बंगाल का संपर्क टूट गया है. चूंगथाम में बादल फटने से ल्होनक झील के कैचमेंट एरिया में उफान आ गया और बड़ी मात्रा में पानी लाचुंग नदी में घुसा. लाचुंग नदी का जलस्तर बढ़ा और उसका पानी तीस्ता नदी में पहुंचा, जिसके चलते बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई. उत्तर बंगाल के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे उत्तर और दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें