नया सवेरा नेटवर्क
बाराबंकी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट रविवार की रात एक डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
हादसे में 30 वर्षीय रमेश गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 वर्षीय रंजीत और 28 वर्षीय मोहित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालयभेजा गया जहां उनकी भी मौत हो गई। मृतक रंजीत के दो भाइयों मिथलेश एवं राहुल का अस्पताल में उपचार हो रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![]() |
AD |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ