सावधान! नोएडा में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जरूर देखें ट्रैफिक प्लान | #NayaSaveraNetwork

attention-these-roads-will-remain-closed-in-noida-please-check-the-traffic-plan-before-leaving-home

नया सवेरा नेटवर्क

नोएडा। अगर आप नोएडा में रहते हैं और दशहरा के दिन कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर यह खबर आपके काम की है. दरअसल दशहरा के दिन नोएडा में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इसके चलते कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं, वहीं कुछ रास्तों पर केवल एक तरफा ट्रैफिक चलेगा. इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान अपडेट किया है. इस लिए किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए घर से निकलने से पहले पुलिस का ट्रैफिक प्लान जरूर देख लें.

आपकी सुविधा के लिए हम बता रहें हैं कि किस रास्ते से आप अपने गंतव्य पर जा सकते हैं. बता दें कि मंगलवार को देश भर में दशहरा पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह जगह मेले लगेंगे और रावण दहन किया जाएगा. इसी तरह का कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 62 में भी है. इसलिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर जाम लगने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है.

यह डायवर्जन दोपहर दो बजे लागू होगा ओर देर रात तक जारी रहेगा. पुलिस ने इस डायवर्जन प्लान में कुछ वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए हैं. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक दशहरा के मौके पर सेक्टर-12-22 और 56 तिराहे से स्टेडियम की रोड बंद रहेगी. इसी प्रकार सेक्टर-10 और सेक्टर 21 की तरफ से स्टेडियम, 12-22, 56 तिराहे की ओर वाहन नहीं चलेंगे.


सेक्टर-8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम या स्पाइस मॉल की ओर ट्रैफिक बंद रहेगा. इसी प्रकार सेक्टर-12 मेट्रो अस्पताल चौराहे से चौड़ा मोड़, एडोब तथा रिलायंस चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. वहीं सेक्टर-31 और 25 चौराहे से स्पाईस मॉल की सड़क भी वाहनों के लिए बंद रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक सेक्टर-22, 23, 24 कोतवाली से एडोब, रिलायंस चौराहा, सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल चौक की तरफ ट्रैफिक बंद रहेगा.


ये रास्ते बंद होंगे

वहीं सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहे से भी वाहनों को एडोब चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. सेक्टर 20, 21, 25 और 26 जलवायु विहार से सेक्टर-21-25 स्पाईस मॉल की ओर भी ट्रैफिक बंद रहेगा. कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेने पर प्रतिबंध रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक दशहरा कार्यक्रम में आने वाले अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं. इसके लिए स्पाईस मॉल व रिलायंस के बीच खाली स्थान पर जगह निर्धारित किया गया है.


ये रास्ते रहेंगे विकल्प

डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक सेक्टर-19 टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर-10-21 से यू-टर्न लेकर जलवायु विहार चौराहे से निठारी होकर सेक्टर-31-25 चौराहा होते हुए अपने गंतव् की ओर जा सकेंगे. इसी प्रकार सेक्टर-12-22-56 तिराहे से स्टेडियम की ओर आने वाले वाहनों को सेक्टर-57 चौराहे से सेक्टर-31-25 चौराहा होकर निकाला जाएगा.


ये रास्ते खुले रहेंगे

इसी प्रकार सेक्टर-12-22-56 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मेट्रो अस्पताल, सेक्टर-8, 10, 11, 12 चौराहा होते हुए हरौला झुंडपुरा के रास्ते जा सकेंगे. सेक्टर-27 डीएम चौराहे से जलवायुविहार, स्पाईस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने के लिए जलवायु विहार चौराहा, सेक्टर-31-25 चौराहा, गिझौड़ चौक होते हुए जा सकेंगे.


*वैभव एडवरटाइजिंग हब | पता- कालीकुत्ती रोड (मैहर-देवी मार्ग) ओलन्दगंज, जौनपुर | A to Z सभी प्रकार के एडवरटाइजिंग के लिए सम्पर्क करें 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें