वाराणसी: छात्राओं ने लगाई शिक्षिकाओं को मेहंदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हरितालिका तीजोत्सव पर सामाजिक संस्था संकल्प की तरफ से शनिवार को हरिश्चंद्र बालिका इंटर कालेज में तीजोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्राओं ने संस्था की सदस्यों और शिक्षिकाओ के हाथों पर मेहंदी रची और पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीति व राशि सेठ प्रथम, नेहा साहनी व जिकरा द्वितीय एवं सिदरदुल, निशु, सृष्टि, सदफ अख्तर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर शिक्षिका मोनिका साहू व अर्पिता पाठक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजिका गीता जैन व राजरानी अग्रवाल ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या प्रियंका तिवारी, संकल्प संस्था की आभा रानी अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, बंदना अग्रवाल, प्रगति अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल सहित कालेज की शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।