नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ईंट निर्माता परिषद की ओर से बुधवार को गोष्ठी हुई। शिवपुर स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में ईंट भट्ठा मालिकों ने समाधान योजना लागू करने की मांग की। संस्था के अध्यक्ष कमलाकांत पाण्डेय ने कहा कि ईंट भट्ठा संचालकों पर कभी प्रकृति की मार पड़ती है तो कभी विभागीय अधिकारियों की। भट्ठा मालिकों ने सर्वसम्मति से समाधान योजना लागू करने की मांग की है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. एससी शुक्ला, राज्यकर अपर आयुक्त उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उद्यमियों की जो भी समस्याएं होंगी उनका समाधान कराया जाएगा। नीतिगत मामलों को उच्च अधिकारियों तक भेजा जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष ओपी बदलानी, महामंत्री शिवप्रकाश सिंह, सीताराम यादव, कमलेश नारायण सिंह, मनसारा आहूजा आदि थे।
0 टिप्पणियाँ