नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ज्वाइंट फोरम ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियंस की ओर से बुधवार को चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बड़ौदा यूपी बैंक प्रबंधन की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन के बाद फोरम के नौ संगठनों के पदाधिकारियों ने शुक्रेन्दु उपाध्याय के नेतृत्व में क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना भी दिया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर सड़क पर भी उतरकर विरोध जताएंगे। प्रमोद दुबे, अंकित सिंह ने कहा कि तीन अक्तूबर को बैंक में हड़ताल है।
उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन 268 शाखाओं को बंद करने की योजना बना रहा है, जिसे तत्काल रोकने की मांग की गई है। साथ ही मित्रा कमेटी के अनुसार नियुक्ति एवं पदोन्नति की जाए। प्रदर्शन में संतोष सिंह, नूतन श्रीवास्तव, मुकेश चन्द्र सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद रहे।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ