नया सवेरा नेटवर्क
- जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करने वाले मरीजों की भीड़ बढी
जौनपुर। शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर में अल्ट्रासाउंड करने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले के दर तलाश ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों को कभी-कभी बिना अल्ट्रासाउंड कराए वापस लौटना पड़ रहा है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की मशीन और चिकित्सक भी है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहा है।
वहां से मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाके से काफी संख्या में लोग अल्ट्रासाउंड करने के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रतिदिन आते हैं। अल्ट्रासाउंड करने के लिए बिना खाए पिए खाली पेट आना पड़ता है। बिना खाए पिए अल्ट्रासाउंड कराने की उम्मीद में मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीज को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।
जबकि सूत्रों के माने तो मेडिकल कॉलेज में दो चिकित्सक है। इसके बावजूद मरीजों का अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है। बताते हैं कि इस मामले को लेकर जिला चिकित्सालय के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज कोई पत्र लिखकर एक डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला शिकायत चिकित्सालय में प्रतिदिन 50 मरीज का अल्ट्रासाउंड हो रहा है। चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर विभागीय कार्य से 2 दिन सप्ताह में व्यस्त रहते हैं। इस वजह से मरीजों को परेशानी होती है। अगर मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड की सुविधा हो जाए तो शाहगंज क्षेत्र से आने वाले मरीजों को काफी फायदा होगा।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ