चुनावी मंथन में जुटे नेता, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन मुद्दों पर हो रही चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेलंगाना। आगामी लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी चुनावी मंथन में जुट चुकी है। कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लगा जमावड़ा
यह बैठक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित की गई है। रविवार को दूसरे दिन की बैठक की शुरुआत हो चुकी है। इस बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरेग, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेता इस मीटिंग में शामिल हैं।
चुनाव को लेकर हो रही चर्चा
इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि CWC एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। हम देश की स्थिति बातचीत कर रहे हैं। देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और आंतरिक और बाहरी सुरक्षा खतरों में विभाजित किया जा सकता है जो देश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं। इस बैठक में सभी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों हो रही है।
इन राज्यों में हैं चुनाव
इस साल के अंतिम महीन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि 18 सितंबर से मोदी सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है।
बता दें कि संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “यह पहली बार है कि इस देश में कोई कानून नहीं है। बिना किसी एजेंडे के संसद बुलाई गई है...यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।”
केंद्र में जनता को एक संवेदनशील मिले: कांग्रेस
बता दे कि शनिवार को आइ.एन.डी.आइ.ए. के रूप में सामने आई विपक्षी एकता की पहल का स्वागत करते हुए कार्यसमिति ने कहा” प्रधानमंत्री और भाजपा इससे काफी बौखलाए हुए हैं। आइएनडीआइए की पहल को वैचारिक और चुनावी रूप से सफल बनाने के लिए कांग्रेस अपने संकल्प को दोहराती है ताकि हमारा देश विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति से मुक्त हो। सामाजिक समानता और न्याय मे विश्वास रखने वाली ताकतों को मजबूती मिले और केंद्र में जनता को एक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार मिले।” इस कार्यसमिति बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की दूसर चरण की शुरुआत पर भी जोर दी गई।