नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यशो भूमि का उद्घाटन करने वाले हैं। 17 सितंबर यानी अपने जन्मदिन और विश्वकर्मा दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को यशो भूमि का उद्घाटन करेंगे और देश को इसकी सौगात सौपेंगे। प्रधानमंत्री ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने से पहले दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो से यात्रा कर यशोभूमि पहुंचने का फैसला किया। इस दौरान वह मेट्रो के यात्रियों के साथ बातचीत करते और बच्चों के साथ खेलते नजर आए।
यशोभूमि दिल्ली के द्वारका में स्थित है जिसे आज प्रधानमंत्री राष्ट्र को समर्पित करेंगे यशोभूमि विश्व स्तरीय एक्सपो सेंटर है। यशोभूमि के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का एक्सटेंशन का भी उद्घाटन किया है। अब यह लाइन द्वारका सेक्टर 21 से होकर यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक जाएगी। यानी नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और द्वारका सेक्टर 21 की ओर जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो को एक्सटेंड कर दिया गया है। मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो कर्मचारी के साथ स्टेशन पर बातचीत करते हुए नजर आए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारका में पीएम विश्वकर्म योजना का उद्घाटन भी करेंगे। मेट्रो की यात्रा करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रियों के साथ बातचीत भी की कई लोगों ने उनके साथ में फोटो भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो राइट के दौरान एक बच्चे के साथ खेलते हुए भी नजर आए।
0 टिप्पणियाँ