सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और सुनिल गावस्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसी क्रम में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर कपिल देव, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन किया। इसके अलावा BCCI सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।
बता दें कि पीएम काशी में लगभग छह घंटे के प्रवास के दौरान 30.66 एकड़ में 451 करोड़ (121 करोड़ की जमीन क्रय भी शामिल) की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, गंजारी की आधरशिला रखेंगे व जनता को संबोधित करेंगे। क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान पीएम मोदी के साथ खास मेहमान के तौर पर सचिन तेंदुलकर के साथ 1983 विश्व कप क्रिकेट विजेता टीम भी मौजूद रहेगी। इसमें मुख्य रूप से कपिल देव, सुनील गवास्कर, रवि शास्त्री, मदन लाल, रोजर बिन्नी समेत अन्य मौजूद रहेंगे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Ad |