‘हरित क्रांति’ के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चेन्नई। दूरदर्शी भारतीय कृषिविज्ञानी एमएस स्वामीनाथन, जिन्हें हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता था, का बुधवार को चेन्नई में 98 वर्ष की आयु में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया। स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के मुख्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा उन्हें "आर्थिक पारिस्थितिकी का जनक" कहा गया। 1987 में, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआर) के महानिदेशक के रूप में स्वामीनाथन के नेतृत्व ने उन्हें पहला विश्व खाद्य पुरस्कार दिलाया। इस पुरस्कार को कृषि के क्षेत्र में नोबेल या सर्वोच्च पुरस्कार के बराबर माना जाता है। 

उन्होंने कृषि के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए 40 से अधिक पुरस्कार जीते हैं। एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त, 1925 को कुंभकोणम में हुआ था। वह केरल के अलाप्पुझा के सर्जन एमके संबाशिवन और पार्वती थंगम्मल के दूसरे बेटे थे। स्वामीनाथन के माता-पिता चाहते थे कि वह चिकित्सा की पढ़ाई करें लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना जीवन कृषि को समर्पित कर दिया कि भारत को पर्याप्त भोजन मिले। कृषि वैज्ञानिक ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1943 के बंगाल अकाल के प्रभाव और पूरे उपमहाद्वीप में चावल की कमी को देखने के बाद यह निर्णय लिया। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


*Admission Open: उदासीनाचार्य जगतगुरु श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर  | D.El.Ed. / B.T.C. | सम्पर्क सूत्र – 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें