BREAKING

कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा पुराने एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

चंडीगढ़। पंजाब में फाजिल्का जिले की जलालाबाद पुलिस ने नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटाँस (एनडीपीएस) के पुराने मामले में कांग्रेस के भुलत्थ से विधायक सुखपाल सिंह खैरा को आज यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। जलालाबाद पुलिस टीम सुबह करीब छह बजे खैरा के आवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के छापे की सूचना खुद खैरा ने फेसबुक पर लाईव होकर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उनके खिलाफ बदले की भावना से यह कार्रवाई कराई है। उनका दावा है कि पुलिस उनके बैडरूम में घुस गई और यह सारा घटनाक्रम बच्चों के सामने हुआ। वहीं पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस में दर्ज पुराने मामले में पूछताछ के लिये उन्हें ले जाया जा रहा है। उन्हें जलालाबाद की अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं खैरा का कहना है कि वह फिर से अदालत का रूख कर न्याय की गुहार करेंगे।

खैरा के खिलाफ यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब वह सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चढडा की राजस्थान के एक मंहगे होटल में हाल में हुई शादी को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर थे। उनका आरोप है कि इस शादी में पंजाब सरकार ने पुलिसकर्मियों की तैनाती, सरकारी वाहनों के इस्तेमाल समेत सरकारी संसाधनों का खुल कर दुरूपयोग किया।

खैरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में 2015 में एक मामला जलालाबाद पुलिस के पास दर्ज है। खैरा ने इस मामले को झूठा बताया था। उच्चतम न्यायालय ने गत फरवरी में इस मामले को रद्द करने के आदेश जारी कर खैरा को बड़ी राहत दी थी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस सिलसिले में खैरा के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया था। खैरा ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में इस मामले को भी रद्द करने की गुहार लगाई थी जिस पर न्यायालय ने ईडी को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न मामले में की जा रही कार्रवाई पर रोक लगा दी जाये।


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें