मुंबई: गणपति बप्पा की पूजा अर्चना में लगा रहा लोढ़ा परिवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। अनंत चतुर्दशी के साथ ही आज गणपति बप्पा को अगले साल के लिए विदा कर दिया जाएगा। देश की प्रख्यात समाजसेवी तथा लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने आवास लोढ़ा एक्सेल्स में 11 दिनों तक गणपति बप्पा की स्थापित की। इस दौरान उनका पूरा परिवार भजन कीर्तन और गणेश जी की पूजा में लग रहा। कल शाम को भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 लोग उपस्थित रहे। प्रख्यात गायक उदित नारायण झा, बरखा पीचा समेत अनेक जाने-माने लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में डॉ मंजू लोढ़ा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सबको गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दी।