नया सवेरा नेटवर्क
अहमदाबाद. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुजरात की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को प्रदेश की राजधानी गांधीनगर में राज्य विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन विधायकों को संबोधित करेंगी. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचने पर राष्ट्रपति मुर्मू की अगवानी की. राष्ट्रपति मुर्मू गुजरात विधानसभा के चार दिवसीय मॉनसून सत्र के पहले दिन बुधवार को गांधीनगर में राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लीकेशन परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही विधायकों को संबोधित करेंगी. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सदन के कामकाज को कागज रहित बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ अवधारणा के तहत एनईवीए परियोजना लागू की गई है. सभी विधायकों को टैबलेट कंप्यूटर के जरिये एनईवीए एप्लीकेशन का संचालन करने का प्रशिक्षण दिया गया है.
गुजरात विधानसभा में चार दिन के मॉनसून सत्र के दौरान नियमित कामकाज के अलावा 9 विधेयकों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें ‘गुजरात कॉमन यूनिवर्सिटीज बिल, 2023’ भी शामिल है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इस विधेयक का जबरदस्त विरोध करने की बात कही है. उसने आरोप लगाया है कि इस विधेयक का उद्देश्य छात्र राजनीति को खत्म करना है. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति के एक सदस्य ने कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जी20 शिखर सम्मेलन और चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की सराहना करते हुए दो प्रस्ताव भी लेकर आएगी.
0 टिप्पणियाँ