नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को आयकर विभाग ने लखनऊ, रामपुर सहित आजम के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अली जौहर ट्रस्ट को लेकर यह छापेमारी की गई है। आजम खान के ठिकानों पर उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश तक में छापेमारी की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में रामपुर स्थित घर से लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर तक के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इस दौरान सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ