नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के डेज मेडिकल तिराहे के पास रहने वाले एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई। डेज मेडिकल तिराहे के पास रहने वाले मनोज कुमार ओझा के तीन बच्चे हैं। अपर्णा, देवांश और वेदांत। रविवार को सबसे छोटा वेदांत अपनी मां के साथ कमरे में खेल रहा था। उसी दौरान सांप ने उसे डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
0 टिप्पणियाँ