नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सोमवार को पांच नए डेंगू के मरीज मिले। इसी के साथ जिले में डेंगू की संख्या 61 हो गई है। इनमें 39 शहर और 22 ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। 16 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। डेंगू के पांच मरीज आने पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से बचाव के निर्देश जारी किए हैं। बक्शी बाजार, शांतिपुरम, प्रतापपुर, कौड़िहार में डेंगू के नये मामले सामने आने के बाद यहां पर मलेरिया व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने साफ-सफाई की और एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इसके अलावा जिन लोगों को बुखार की शिकायत थी, उनका डेंगू की जांच के लिए सैंपल लिया गया।
0 टिप्पणियाँ