प्रयागराज: कोरोना काल में फार्मासिस्टों का योगदान सराहनीय: केशव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मेडिकल कॉलेज के प्रो. प्रीतमदास प्रेक्षागृह में सोमवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समारोह को ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। कोरोना महामारी से जीतने में फार्मासिस्टों ने जो भूमिका निभाई वह सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे महापौर गणेश केसरवानी ने फार्मासिस्टों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।
मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर बादल चटर्जी ने कहा कि ‘जहां दवा वहां फार्मासिस्ट का नारा बहुत सार्थक है। कहा कि सरकार को विभागों से अधियाचन मंगवाकर फार्मासिस्ट के खाली पदों को तत्काल भरना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी। डॉ. आलोक मुखर्जी, डॉ. मान सिंह, डॉ. एसपी सिन्हा, डॉ. वीके मिश्र ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संगठन के संस्थापक रणजीत कुशवाहा, संरक्षक अरविंद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह, सचिव अनस अहमद, आशीष पांडेय राजेंद्र मौर्य, संदीप साहू, बालेंदु मिश्रा, चंचल द्विवेदी, चंद्रबली, प्रवीण मिश्रा, रजनीश, डॉ. एसके सिंह, रणविजय सिंह मौजूद रहे।