नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 103 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। निजी क्षेत्र की कम्पनी कैरियर ब्रीज स्किल सॉल्यूशन ने 32, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एंड आयुर्वेदिक ने सात, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी ने पांच, डिजर्व कॅरियर केयर ने 34, सौजन्य मैनपावर ने 14 जबकि नवभारत फर्टिलाइर ने 11 को नौकरी दी। मेले में 149 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। सहायक निदेशक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना ने कहा कि जो अभ्यर्थी सफल नहीं हो सके वे 11 अक्तूबर को बृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रवीण कुमार, मारफ अहमद व विश्वमोहन द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ