- वैभव सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह पत्नी विजय सिंह बबलू के प्रतिनिधि की एक अनूठी पहल
नया सवेरा नेटवर्क
बद्लापुर। नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बनने वाला रैन बसेरा गरीबो, सामान्य लोगो के लिये हर मौसम, विशेषकर जाड़े के लिए आशियाना साबित होगा। इस कार्य हेतु विधिवत मंगलवार को पहले से चयनित भूमि पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह, ईओ आस्था पाठक संग भूमि पूजन कार्यक्रम पंडित राकेश तिवारी व उनके सहयोगी पंडित जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। ज्ञातव्य हो की रैन बसेरा दो तल का रहेगा।
जिसमे लाइट, पंखा, टीवी, 30 बेड, आरओ वाटर आदि सुविधाओं से लैस रहेगा। इसकी लागत 24 लाख 60 हजार रुपए होगी।आज से काम शुरू हो गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड नं0 3 बरौली कुटी पर 500 मीटर इंटर लॉकिंग निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम नगर पंचायत प्रतिनिधि वैभव सिंह, ईओ आस्था पाठक द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाने वालो में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य अधीक्षक ड़ा. संजय दुबे, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, सुशील उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश शुक्ल, अधिवक्ता राम दयाल सिंह, सुभाष मौर्य, सभासद लक्ष्मी कांत पांडेय, बबलू, संजीव सिंह ठेकेदार, पवन उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे। अंत में प्रसाद वितरण कराया गया।
0 टिप्पणियाँ