शादी के लिए उदयपुर पहुंचे परिणीति-राघव | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • ढोल-नगाड़े के साथ एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

उदयपुर. बॉलीवुड गरियारों में इन दिनों परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की खबरें छाई हुई हैं. सुबह परिणीति और राघव दिल्ली से उदयपुर पहुंच चुके हैं. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी और ग्लो साफ नजर आ रहा है. उदयपुर एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़े के साथ होने वाले दूल्हे-दुल्हन का जोरदार स्वागत किया गया. होटल लीला पैलेस में भी रॉयल वेडिंग की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. परिणीति और राघव के प्री-वेडिंग फंक्शन कल 23 सितंबर से शुरू हो जाएंगे. 24 सितंबर को ये जोड़ा शादी के बंधन में बंध जाएगा.

दिल्ली एयरपोर्ट पर परिणीति चोपड़ा गेरुआ कलर के स्लीवलेस जंपसूट में दिखीं. उन्होंने शॉल से अपने हाथों को कवर किया हुआ था. काला चश्मा लगाए एक्ट्रेस के चेहरे पर शादी वाला ग्लो साफ नज़र आ रहा था. राघव-परिणीति की शादी की रस्मों की शुरूआत दिल्ली में ही शुरू हो चुकी थी. 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी.

  • उदयपुर में परिणीति राघव का जोरदार स्वागत

राघव चड्ढा एयरपोर्ट पर एकदम कैजुअल लुक में नज़र आए. ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने राघव मीडिया को देखते ही ब्लश करने लगे. राघव पहली बार काला चश्मा पहने दिखाई दिए. राघव और परिणीति के खास रिश्तेदार भी आज उदयपुर पहुंच जाएंगे. मेहमानों के रुकने के इंतज़ाम द लीला पैलेस और ताज पैलेस होटल में किया गया है.24 सितंबर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होगी. पंजाबी रीति-रिवाज से पूरे कार्यक्रम होंगे.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ: श्रीचन्द जी महाविद्यालय पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, जौनपुर | कॉलेज कोड: S.P.3156 | बी.एड.| सम्पर्क सूत्र- 8299102292, 6387205662, 8707736153 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ