नया सवेरा नेटवर्क
सीओ सिटी सहित अन्य लोगों को लगी मामूली चोटें
टीडीपीजी कॉलेज में चल रहा है तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव
जौनपुर। टीडीपीजी कॉलेज के स्टेडियम में मंगलवार से आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार की रात्रि भोजपुरी अभिनेत्री व गायक अक्षरा सिंह व हनी सिंह ने अपनी प्रस्तुति पेशकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। हालांकि इस दौरान मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई और वहां बैठने के लिए रखी गई कुर्सियों पर उनका गुस्सा उतरता हुआ साफ नजर आया। हालात इतने खराब दिखे कि सीओ सिटी कुलदीप कुमार गुप्ता व उनकी टीम पर कुर्सियां फेंकते हुए दर्शक साफ नजर आये। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया। गौरतलब है कि इस श्री गणेश उत्सव का आयोजन प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा जिले में कराया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया है। साथ ही भाजपा के कई बड़े राजनेता भी इस कार्यक्रम में शािमल होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभिषेक सिंह ने जिले की स्वंय सेवी संस्थाओं सहित अन्य संस्थाओं से सहयोग मांगा था साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे बावजूद इसके बुधवार की रात्रि भीड़ बेकाबू हो गई। आयोजक अभिषेक सिंह द्वारा तीन सौ प्राइवेट बाउंसर तैनात किये गये थे लेकिन वे भी इस उपद्रव को रोकने में असफल साबित हुए थे। इस बारे में जब अभिषेक सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने इस घटना से साफ इंकार करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी मामला मेरे सामने आया नहीं है यदि कोई शिकायत सामने आऐगी तो उसे जिला प्रशासन द्वारा जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ