बिपिन सैनी
जौनपुर। शीतला चौकियां स्थित तालाब का सिटी मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने तालाब के पानी को बदलने, चुना डालने सहित साफ सफाई का निर्देश दिया। निर्देश अनुसार प्रशासन ने तालाब की बची मछलियों को मछुआरों से निकलवाकर मंगलवार दोपहर गोमती नदी में छोड़वाया गया। तालाब के पानी को शुद्ध करने के लिए के पोटेशियम परमैग्नेट तथा चुने का छिड़काव किया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट जे आर चौधरी ने सुंदरीकरण के तहत तालाब की सीढियो पर लगे लाइटिंग लेकर भी सही करने के निर्देश दिये है। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास गंदगी देख सिटी मजिस्ट्रेट ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को दुरुस्त करने, जमी हुई गंदगी को साफ करके देर शाम प्लांट चालू करने का निर्देश दिया। साफ सफाई का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, अवर अभियंता जलकल रागिनी मौर्य, सफ़ाई निरीक्षक अवधेश यादव सुपर वाइजर राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ