जौनपुर: क्षत्रिय समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: क्षत्रिय समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रणवम स्कूल में राजपूत एकता मंच की हुई बैठक

सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के प्रणवम् स्कूल में सोमवार को राजपूत एकता मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महेश सिंह (फौजी) ने कहा की वर्तमान समय में क्षत्रिय समाज को एकत्र होने की आवश्यकता है और एक दूसरे के मदद के लिए सदैव तैयार रहने के लिए तैयार रहना चाहिए। समाज के अंदर कुछ चल रही कुरीतियों पर अंकुश लगाने के साथ नवयुवकों में नशा के प्रति सचेत करते हुए उन पर अंकुश लगाने जैसे कई विषयों पर बिस्तार रूप से चर्चा हुई तथा वर्तमान में आये दिन किसी न किसी रूप में क्षत्रियो का शोषण किया जा रहा है दिन ब दिन इनकी स्थिति बदतर हो रही है इसका प्रमुख कारण क्षत्रियो का एकत्र न होना है। उन्होंने इस संगठन को मजबूत करने का निवेदन किया और अधिक से अधिक क्षत्रियो को जोड़ने की भी बात कही। कार्यक्रम का संचालन गंगेश  बहादुर सिंह ने किया और आभार डॉ प्रमोद के सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके मुकेश सिंह,दिनेश सिंह, आलोक सिंह,राम प्रवेश सिंह,रामदुलार सिंह , उग्रसेन सिंह,मुरारी सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ