नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। स्थानीय चौराहे के बगल पिलकिछा राजमार्ग पर संचालित एक निजी प्रतिष्ठान पर रविवार को आयोजित भगवान विश्वकर्मा जन्मोत्सव के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। देर शाम पहुंचे विधायक रमेश सिंह ने पाण्डाल में दर्शन पूजन के बाद केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने नरेंद्र मोदी को सशक्त हो रहे आधुनिक भारत का महान शिल्पकार बताते हुए कहा कि आज भारत उनके नेतृत्व में विश्वगुरु बनने के मुहाने पर खड़ा है। भारत तकनीकी क्षेत्र में चांद और सूरज तक का सफर तय कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, यातायात, बिजली,पानी और सड़क आदि क्षेत्रों में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। इस मौके पर सुइथा कला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश चंद तिवारी गुरु जी अमरनाथ मिश्रा, वंशबहादुर पाल, अजीत सिंह,रीगन सिंह, शशांक तिवारी,अन्नू दूबे, विशाल गौतम आदि मौजूद रहे। आयोजक रवीकांत वि·ाकर्मा रंगीले ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।
0 टिप्पणियाँ