जौनपुर: गांधी जयंती पर स्वच्छता को लेकर तहसीलदार संग हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु तहसीलदारगण के साथ बैठक की गयी। सिविल जज सीडि/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इसी क्रम में जिले में भी 2 से 8 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आबादी को सम्मिलित करते हुए किया जायेगा। गांधी जयंती के अवसर पर जनपद न्यायालय, समस्त तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई के लिए गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित किया जायेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को भी सम्मिलित करते हुए वहां पर निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। दोनों संवर्गो में सर्वश्रेष्ठ प्रदशर््ान करने वाले विद्यालय व छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार सदर, तहसीलदार मछलीशहर, तहसीलदार केराकत एवं तहसीलदार शाहगंज उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |