जौनपुर: मदरसे से निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जूलूस में जगह-जगह पुलिस रही मुस्तैद
जौनपुर। मछलीशहर सरपरस्त सीरत कमेटी हाजी मोहम्मद इमरान ख़्ाान की अध्यक्षता में मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम से निकाला गया जुलूस मोहम्मदी नगर के शाही रोड से होते हुए मोहल्ला कोतवाली, क़जि़याना बाउली जंघई तिराहे से सर्राफ़ा गली पुरानी बाज़ार से जामा मस्जिद मोहल्ला ख़्ाानज़ादा पर ख़्ात्म हुआ हाजी मोहम्मद इमरान ख़्ाान ने सभी को मुबारकबाद देते हुए कहा कि मक्का शरीफ़ में 571 ईसवी को नबी आखरूज़जमा हज़रत मोहम्मद सललल्लाहु अलैहे वसल्लम का जन्म हुआ था उन्हीं की याद ईदमिलादुन्नबी का पर्व मनाया जाता है आपने ही इस्लाम धर्म की स्थापना की है आपको नबी आखरूज़जमा इसलिए कहा जाता है कि आप ही इस्लाम के आख़्ारी नबी हैं आपके बाद अब क़यामत तक कोई और नबी नहीं आने वाला मौलाना शम्सुद्दीन ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की। इस मौक़े पर कोतवाल यजुवेन्दर सिंह कल्लू ख़्ाान, राशिद ख़्ाान, रिज़वान अहमद, ईदगाह कमेटी के सदर नुरु ज्जमा सेक्रेटरी इरशाद अहमद, फ़ैज़ान अहमद, तहसीन मुस्तफ़ा,शमशुल इस्लाम, वकील अहमद, क़ारी यूनुस, इस्तेख़्ाार ख़्ाान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
आकर्षण का केंद्र रही अटाला मस्जिद की सजावट
जौनपुर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अटाला मस्जिद की सजावट आकार्षण का केंद्र बनी रही। दूर दूर से लोग अटाला मस्जिद की सजावाट देखने के लिए पहुंच रहे थे तो वहीं जुलूूस व मेले में शामिल लोग मोबाइल सेल्फी लेते हुए नजर आये। यही वहज थी कि अटाला मस्जिद पर लोगों का पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |