नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। रविवार को जयपुर मे आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद आबिद खां को बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड मिलने पर शिक्षको ने प्रसन्नता जताई है। माडर्न कान्वेंट स्कूल समेत क्षेत्र के कई विद्यालयों के प्रबंधक मोहम्मद आबिद ख़्ाान को रविवार को जयपुर में अयोजित सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। मोहम्मद आबिद खां को यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फार एवर स्टार इंडिया संस्था द्वारा दिया गया है। पुरस्कार मिलने पर माडर्न कांवेंट स्कूल मनेछा के प्रिंसिपल इंतेखाब, कोर्डिनेटर मोहम्मद राशिद खां, सरफराज अहमद, अबुतलहा अंसारी आदि शिक्षको ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
 |
विज्ञापन
|
 |
विज्ञापन
|
 |
Ad
|