नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जिला क्षयरोग चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित रजिस्टर स्टाक पंजिका सहित विभिन्न रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी चिकित्साकर्मी समय से अस्पताल में उपस्थित हो तथा मरीजों का अच्छे से इलाज किया जाए। एक्सरे कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि पुरानी एक्सरे मशीन को निष्प्रयोज्य कराया जाये। फार्मासिस्ट कक्ष में जाकर दवाओं के उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की,फार्मासिस्ट के द्वारा बताया गया कि साइकलोंसेरीन और लीनोजाइट दवा उपलब्ध नहीं है जिस पर राज्य स्तरीय टीबी अधिकारी शैलेन्द्र भटनागर से दवाओं की जल्द से जल्द उपलब्धता के सम्बंध में वार्ता की। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ राजीव यादव, डॉ राकेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ