नया सवेरा नेटवर्क
ढाई साल बाद भी पूर्ण नहीं हो सका पियारेपुर का मिनी सदन
सुजानगंज जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के न्याय पंचायत सरायभोगी के ग्राम पंचायत पियारेपुर के मिनी सदन (पंचायत भवन) के निर्माण का मामला अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा शुरू कराए गए निर्माण कार्य को एसडीएम के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी एस् एन चतुर्वेदी द्वारा रोक लगा दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार पियारेपुर ग्राम प्रधान पुष्पा निषाद ने पूर्व ग्राम प्रधान रिंकी यादव द्वारा लगभग ढाई साल बाद कराए जा रहे पंचायत भवन निर्माण को लेकर एसडीएम मछलीशहर राजेश चौरसिया को प्रार्थना पत्र देकर इसे अवैधानिक करार देते रोक लगाने की मांग की। जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम राजेश चौरसिया ने खण्ड विकास अधिकारी एसएन चतुर्वेदी को नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिसके अनुपालन में खण्ड विकास अधिकारी ने पुलिस बल का सहयोग लेकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। बताते चलें कि पियारेपुर ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान रिंकी यादव के कार्यकाल में पंचायत भवन निर्माण कराने हेतु धन आवंटित किया गया था। जिसे खाते से निकाल कर बंदरबांट कर लिया गया था। जिसके कारण बजट खर्च होने के ढाई साल बाद भी पूर्णता हासिल नहीं कर सका। जिसे लेकर ग्रामीण जहां जिले के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग कर रहे थे वहीं मामले के अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिसकी आहट लगते ही पूर्व प्रधान रिंकी यादव द्वारा ढाई साल बाद फिर पंचायत भवन निर्माण शुरू कराया गया। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी एसएन चतुर्वेदी ने पुलिस बल के सहयोग से रोक लगा दिया। जिसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।
0 टिप्पणियाँ