जौनपुर: किसान नेता का हुआ भव्य स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण से प्रभावित किसानों ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को राजमार्ग के निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने की समस्या से संबंधित ज्ञापन देकर ट्रेन से लौटने पर डोभी स्टेशन पर किसान नेता अजीत सिंह का भव्य स्वागत किया। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में किसानों की ली जाने वाली जमीन का 2012 में अवार्ड घोषित होने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा देने की बजाय एनएचएआई ने किसानों के ऊपर हाई कोर्ट में मुकदमा कर दिया है। किसानों के मुआवजा से संबंधित समस्या से मंत्री गडकरी को किसान नेता अजीत सिंह दिल्ली में ज्ञापन देकर अवगत कराया। मंत्री ने समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही। दिल्ली से लौटने पर डोभी स्टेशन पर किसानों ने अजीत सिंह का भव्य स्वागत किया।