जौनपुर:सड़क दुर्घटना में घायल वृद्धा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के समाज गंज कुरनी के पास में नहाईवे पर आज बीती रात 2:00 बजेके करीब एक वृद्ध महिला घायल अवस्था में पड़ी थी जानकारी मिलने पर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान सुबह होते-होते उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 70 वर्षी गुलाबी देवी पत्नी स्वर्गीय रामदेव यादव का मकान मेंन हाईवे के किनारे है की बीती रात सड़क पार करते समय वह अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हो गई थी उसी समय थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले थे कि उनकी नजर सड़क के बीचों बीच घायल पड़ी महिला के ऊपर पड़ गई गाड़ी रोककर उन्होंने देखा तो उसकी सांसे चल रही थी पड़ोसियों को बुलाकर जगाया तो ते उसकी पहचान हुई इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया। जहां सुबह होते ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।