नया सवेरा नेटवर्क
संस्कार भारती द्वारा राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित
जौनपुर। संस्कार भारती द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राधाकृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता ''बालगोकुलम'' कार्यक्रम का आयोजन रविवार की शाम को नगर के एक होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद तथा विशिष्ट अतिथि डॉ विवेक श्रीवास्तव साल्वेसन हॉस्पिटल ने दीप प्रज्वलन कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया। संस्था के सदस्यों द्वारा ध्येय गीत की प्रस्तुति हुई। प्रथम चरण में यशोदा लल्ला वर्ग के प्रतिभागियों के मनमोहक प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ इस वर्ग में लगभग 32 बच्चों व उनकी माताओं ने मंच पर आकर अपनी यशोदा व बालकृष्ण स्वरूप लल्ला की झलक जनमानस को दिखया। इस प्रस्तुति के उपरांत राधवर्ग के प्रतिभागियों द्वारा देवी राधा के विभिन्न रूपों का दशर््ान लोगों को देखने को मिला। राधा रानी के जीवन चरित्र पर आधारित प्रसंगों को छोटे छोटे बच्चियों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया जिसे देख लोग भाव विभोर हो गए। इसके बाद कृष्ण वर्ग के बच्चों की प्रस्तुति हुई,जिसमें 22 बच्चों ने प्रतिभाग किया और भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का दशर््ान सबको कराया किसी ने गीता के श्लोक पढ़े तो कि सी ने गीता का ज्ञान दिया किसी ने जीवन जीने की कला सिखाई। मुख्य अतिथि सीमा दिवेदी ने कहा की संस्कार भारती द्वारा आयोजित बालगोकुलम कार्यक्रम समाज मे अपने बच्चों में हमें ई·ार के दशर््ान करने का एक अवसर प्रदान करती है और यह बताती है कि हम अपने बच्चों का व्यक्तित्व विकास इस प्रकार करें कि वो देश,व समाज के उत्कृष्ट नागरिक बन सकें और देश का गौरव बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए। हमें अपने आने वाली पीढ़ी को अपने मूल संस्कृति से जोड़े रखें इसके लिए हमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेना होगा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने आभार ज्ञापन किया। संचालन विष्णु गौड़ एवं ऋषि श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ ज्योति दास संरक्षक रविन्द्र नाथ, प्रान्त महामंत्री सुजीत, उपाध्यक्ष ऋषि, महामंत्री अमित, कोषाध्यक्ष राजकमल, बालकृष्ण साहू, सुप्रतीक, मनीषदेव अस्थाना,डॉ नरेन्द्र पाठक,अरु ण केसरी, राज केसरी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित गुप्त अंशु,ऋषि श्रीवास्तव, राजकमल,सुप्रतीक, बालकृष्ण,राजेश किशोर, अरु ण केसरी,आकाश सेठ,अवधेश का प्रमुख योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक आशीष साहू, बालकृष्ण साहू व काजल सेठ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ