नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर केराकत मार्ग पर गजना गांव के पास सोमवार को प्रात कुंवर हरिबंश सिंह इंस्टीट्यूट की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर जाकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे बस चालक व दो छात्रायें घायल गयी। जानकारी के अनुसार चालक जैसे ही गजना गांव के पास पहुंचा उसके चेहरे पर एक छिपकली गिर गयी। जिसके बाद बस चालक घबरा गया जिससे यह घटना घटी। घटना में बस का चालक 45 वर्षीय रिंकू सिंह निवासी शंभूगंज व 20 वर्षीय छात्रा संध्या व एक अन्य छात्रा को भी चोट आयी है।
0 टिप्पणियाँ